सिटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का चौथा वार्षिक समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के सिटी कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर के चतुर्थ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।
एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा के मानें में बलिया जनपद काफी आगे है। आजादी की लड़ाई से लेकर राजनीति में जिला अग्रणी रहा है। थाना के उपनिरिक्षक ऋषिकेश गुप्ता ने साइबर अपराध के संबंध में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
भाजपा नेता मांडलू सिंह, अमित पाण्डेय , शोहराब , जमाल अंसारी, इस अवसर पर शाहिद , मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी


No comments