शीत लहर से जनजीवन प्रभावित
रेवती (बलिया) सूर्य के उदय न होने से ठंड व गलन बढ़ गई। घर, बाहर हर जगह जहां कहीं लाव जलता देख राहत पाने के लिए लोग अलाव के समीप कुछ देर के लिए तपिश शांत कर ले रहे हैं। जगह जगह लोग स्वयं के जुगाड़ से भी अलाव जलाकर राहत प्राप्त कर रहें हैं। नगर पंचायत द्वारा सीएचसी ,बस स्टैंड,थाना, बीज गोदाम आदि महत्वपूर्ण जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। बावजूद ठंड को देखते हुए वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।
पुनीत केशरी







No comments