सड़क दुघर्टना में घायल किशोर की वाराणसी में इलाज के दौरान थम गई सांसे, साथी गंभीर, परिवार में मचा कोहराम
गड़वार(बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के रतसर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर-तीन,शिवपुरी(ईदगाह) निवासी सड़क दुघर्टना में घायल किशोर अभिषेक गोंड की शुक्रवार की शाम को बीएचयू, वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजनों सहित कस्बे में कोहराम मच गया। रतसर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन, शिवपुरी निवासी प्रदीप गोंड का 17 वर्षीय इकलौता पुत्र अभिषेक बीते गुरुवार को पकड़ी थाना क्षेत्र के वीराभांटी गांव निवासी अपने फुफेरे भाई कुनाल गोंड (14) के साथ एक बाइक से मऊ अस्पताल में भर्ती अपने चाची को देखने गया था। उसी रात देखकर वापस लौटते समय हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप सामने से आ रही ट्रक से दुघर्टना हो गई,जिससे बाइक सवार दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों ने दोनों किशोरों को इलाज के लिए मऊ अस्पताल भेजवाया और परिजनों को सूचना दिया। परिजन दोनों घायल किशोरों को इलाज के लिए बलिया जिला अस्पताल लेकर चले आए। जहां शुक्रवार को घायल किशोरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान अभिषेक गोंड ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे किशोर कुनाल का इलाज चल रहा है। शनिवार को मृतक किशोर का शव नगर पंचायत रतसर पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक संग्राम सिंह यादव,चेयरमैन अजय राजभर, सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सिंह,मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया व शोक संवेदना व्यक्त की।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय







No comments