Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्थल का हुआ भूमि पूजन


रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती द्वारा मंगलवार को कुंवापीपर ग्राम सभा में रेवती-पचरुखिया मार्ग के किनारे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत  प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एम.आर.एफ.) प्लांट का भूमि पूजन अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय "कनक जी" एवं अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सोशल डिन्टेसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए किया गया ।  

 वैदिक मन्त्रोचर के साथ विद्वान पं बूचन पाठक ने  विधिवत पूजन संपन्न कराया ।  इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि उक्त एम.आर.एफ. प्लांट के साथ मशीनरी भी लगायी जायेगी जो सितम्बर तक पूर्ण होने की सम्भावना है। जिससे नगर के 8 वार्डो के कूड़े को वैज्ञानिक विधि से 100 प्रतिशत छटाई एवं जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। जिससे शासन की मंशानुरुप नगर से निकलने वाले कूड़े का स्थाई समाधान हो सकेगा तथा नगर प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त हो सकेगा।

इस अवसर पर सभासद शंभूकान्त तिवारी, रुपेश पाण्डेय,कौशल कुंवर ,  सभासद प्रतिनिधि संजय कुमार, रमेश शर्मा, शमीम, राजेश गुप्ता, मानव तिवारी, सुरेश  जी,गोलू पटेल,  अविनाश सिंह, लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी छठ्ठू केशरी , नशीम आदि उपस्थित रहे।

 रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments