Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नेक पहल: प्रवासी मजदूरों को गांव में मिला रोजगार



बांसडीह, बलिया: रोजगार दिवस के अवसर पर बाँसडीह तहसील के पिण्डहरा गाँव में अलग ही उत्साह देखा गया ।
खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार और ग्राम प्रधान पिण्डहरा के प्रतिनिधि ने राकेश तिवारी छोटे ने रोजगार दिवस पर मजदूरों के काम करने के दौरान पहुंचकर उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान बीडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि बाँसडीह ब्लाक में लगभग प्रतिदिन दो से तीन हजार श्रमिक मनरेगा में मजदूरी कार्य कर रहे है। वहीं अभी तक पूरे बांसडीह ब्लॉक में  49000,श्रमिक नरेगा में मजदूरी किये है।वही प्रतिदिन दो से तीन हजार मजदूरों को नरेगा में काम कर रहे है।वही रोजगार सेवक बशीर अहमद भी नरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों का उत्साह बढ़ाया।


रिपोर्ट रविशंकर पांडेय

No comments