Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कब होगा बलिया में आनलाईन रोजगार मेला का आयोजन



बलिया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी शिवकान्त सिंह यादव ने कहा कि टेक्निकल तथा नान टेक्निकल के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु 03 जुलाई को आनलाइन एक दिवसीय रोजगार मेंला का आयोजन किया गया है। इन रोजगार मेंले में विभिन्न क्षेत्रों की कई कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। लगभग 100 पदों पर नियुक्ति किया जायेगा। कम्पनियों द्वारा टेलीफोन अथवा विडियोंकालिंग के माध्यम से साक्षात्कार किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय के वेबसाइट-www.sewayojan.up.nic.in पर आनलाइन पंजीकरण करा ले। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कम्पनियों में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 01 जुलाई तक निर्धारित है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर उम्र एवं योग्यता के अनुसार आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है।


*पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षाः 09-10 हेतु समय सारिणी जारी*

बलिया। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं/मदरसों को सूचित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/प्रभारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षाः 09-10 हेतु समय सारिणी निर्गत किये गये है। छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन से पहले आधार कार्ड में यदि कोई त्रृटि है तो शु़द्व कराने के उपरान्त ही आवेदन किया जाय। सभी नवीन संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने हेतु समाज कल्याण विभाग से 06 से 31 जुलाई तक पासवर्ड प्राप्त कर सकते है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अधिकारिता में आने वाले संस्थाओं की सीटों की संख्या प्रमाणित कर सत्यापित करना 31 जुलाई से 28 अगस्त तक, छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन 24 जुलाई से 20 अगस्त तक, आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित में जमा करना तथा आवेदन पत्र भरने के 06 दिन के अन्दर विलम्बतम 26 अगस्त तक, संस्थाओं द्वारा आवेदन की हार्ड कापी का मिलान करके डाटा अग्रसारित 25 जुलाई से 31 अगस्त तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्र संख्या आदि आनलाइन प्रमाणित 07 सितम्बर से 17 नवम्बर तक तथा 11 से 25 सितम्बर तक जनपदीय छात्रवृत्ति समिति द्वारा शुद्व डाटा लाक कर दिया जायेगा।



*दशमोत्तर एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं का समय सारिणी जारी*

बलिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/प्रभारी विपिन कुमार जैन ने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षाः 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी किया गया है। जिसमें सभी नवीन संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने हेतु जिला समाज कल्याण विभाग से 01 जुलाई से 31 अगस्त तक पासवर्ड प्राप्त की जा सकती है। 

योजनाधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करके पाठयक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्व विद्यालय के नाम आदि की सूचनाओं को समस्त संस्थाओं द्वारा अंकित 01 जुलाई से 18 सितम्बर तक, आनलाइन आवेदन करने की तिथि 01 से 25 अगस्त तथा अन्य अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण कक्षाओं 01 अगस्त से 05 नवम्बर तक, आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी संस्था में आवेदन पत्र भरने के एक सप्ताह के अन्दर विलम्बतम 01 सितम्बर तक जमा कर सकते है तथा अन्य अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण कक्षाओं एक सप्ताह के अन्दर विलम्बतम 12 नवम्बर तक, 02 अगस्त से 19 नवम्बर तक छात्रवृत्ति आवेदन की हार्ड कापी से मिलान कर डाटा अग्रसारित किया जाना है तथा अन्य अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण कक्षाओं हेतु 02 अगस्त से 19 नवम्बर तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्बन्धित संस्था की मान्यता, वास्तविक छात्र संख्या आदि को आनलाइन सत्यापित 30 नवम्बर तक तथा जनपदीय स्वीकृति समिति द्वारा शुद्व डाटा 16 से 28 सितम्बर तक और अन्य अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण कक्षाओं का डाटा 11 सितम्बर से 20 जनवरी, 2021 तक लाक कर दिया जायेगा।



रिपोर्ट धीरज सिंह



No comments