Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में 24 घंटे से गुल हुई बिजली, मचा हाहाकार


रेवती (बलिया ) : प्रदेश सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की घोषणा हवा हवाई हो कर रह गई है । 24 घंटे में 10 ,12 घंटे विद्युत की आपूर्ति भी नियमित नही हो पा रही है । ब्रेक डाउन , जम्फर गलने तथा बार बार तार टूटने से हमेशा आपूर्ति बांधित होती रहती है । 
गत बुधवार की देर सायं से गुरूवार की शाम तक लगातार 24 घंटे आपूर्ति बंद रहने से लोगों में हाहाकार मच गया । 


लघु उद्योग धंधे , आटा चक्की के साथ पेयजल आपूर्ति भी ठप रही । हालत यह हो गई कि लोगों के घरों में लगे इन्वटर भी बैठ जाने से मिट्टी तेल के अभाव में लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी । नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने अधिशासी अभियंता विद्युत चतुर्थ बलिया से रेवती नगर क्षेत्र की विद्युत दुर्व्यवस्था की जानकारी देते हुए इसे तत्काल निस्तारण की मांग की है ।



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments