Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीबीएसई की परीक्षा में मनस्थली एजुकेशन सेंटर के छात्रों का जलवा


रेवती (बलिया): सीबीएसई बोर्ड द्वारा बारहवीं के परीक्षा परिणाम के घोषणा में क्षेत्र के मनस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती के उच्च अंक पाने वाले छात्र श्रेयश ओझा ने 94.2 प्रतिशत, आदित्य केशरी 92.2 प्रतिशत, अनामिका पाण्डेय 91.4 प्रतिशत, सन्नी पटेल 90.8 प्रतिशत, सुर्यांश सिंह 90.8 प्रतिशत, विशाल यादव 89.4 प्रतिशत, उत्कर्ष ठाकुर 88.2 प्रतिशत, शिवम सिंह 86.6 प्रतिशत, अरमान अंसारी 86.2 प्रतिशत, प्रताप सिंह 85.8 प्रतिशत, रिया गुप्ता 85.2 प्रतिशत, काजल श्रीवास्तव 78.4  प्रतिशत व आशुतोष ओझा ने 82.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।  विद्यालय के प्रबंधक डा॰ अरुण प्रकाश तिवारी व प्राचार्य चंद्र मोहन मिश्रा ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments