Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में कोरोना की ऊंची छलांग, जाने कितनी हुई संक्रमित मरीजों की तादाद




ब‌लिया। जिले में रविवार की आई रिपोर्ट में 44 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिलें में कुल मरीजों की संख्या 418 हो गई है। जिले में अब तक कुल 374 पॉजिटिव केस थे। इसमें से 209 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। जबकि कुल एक्टिव केस 207 हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की। 

बताया ‌कि शहर कोतवाली के जापलिनगंज में दो, घनश्याम नगर में एक, अधिवक्ता नगर में पांच, कृष्णानगर में चार, प्रोफेसर कालोनी में एक, मिड्ढी में दो, रामपुर  उदयभान में एक, मिड्ढी स्थित स्टेट बैंक में एक, श्रीराम बिहारी कालोनी में एक, राजपुतनेवरी में एक, जिलाधिकारी के बगल में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि सुखपुरा थाना के सूर्यपुरा में एक, सुखपुरा के मिड्ढा में दो, फेफना के तारनपुर में एक, फेफना में दो, सहतवार के महराजपुर में एक, गड़वार के नकहरा में एक, रतसर में एक, जिगनी खास में एक पॉजिटिव केस मिला है। इसके अलावा रेवती के भटवलिया में तीन, मनियर सदर में एक, दोकटी के लालगंज गोपालपुर में एक, बैरिया में सात पॉजिटिव केस मिला हैं।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments