Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना से जंग को आगे आई यह संस्था, कराया 172 का थर्मल स्क्रीनिंग



सहतवार(बलिया)। नगर पंचायत सहतवार मे अचानक बढ़ रहे करोना पाॅजेटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए विश्व मानवाधिकार परिषद एवं सहयोगी प्रतिष्ठान  सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट और कसेरा कंसल्टेंसी सर्विस बलिया के तत्वाधान में  सन फ्लॉवर कॉन्वेंट स्कूल सहतवार में  थर्मल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया । इस मौके पे 172 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जांच की गई । सभी की स्थिति नॉर्मल थी ।
         

जाँच कर्मचारियों द्वारा सभी लोगो को साफ सफाई सोसल डिस्टैंसिग का पालन करने व बहुत जरुरी काम पड़ने पर ही मास्क पहन कर बाहर निकलने की हिदायत दी गयी। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी मे लाक डाऊन लगने के बाद से सहतवार नगर पंचायत मे कोरोना का आंकड़ा बिल्कुल शुन्य था।इधर एक सप्ताह के अन्दर अचानक कई वार्डो मे 17 महिला पुरुष कोरोना पाॅजेटिव पाये गये है। जिससे पूरे नगर पंचायत के लोगो मे दहशत फैल गयी है।
        

इस अवसर पर नवनीत शर्मा बब्लू( विश्वमानवाधिकार परिषद जिलाध्यक्ष),  धर्मात्मा सिंह जिला प्रभारी , के के कसेरा , राजेन्द्र कुमार,  इंद्रजीत कसेरा , पप्पू चौबे , गुड्डू पांडेय , बब्लू पांडेय आनंद सिंह पिंटू , अतीउल्लाह खान , अरुण चौबे , नवीन सिंह, पवन आदि उपस्थित रहे।

 रिपोर्ट- जेपी सिंह

No comments