Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्राम पंचायतों में निरस्त हुई दुकानों पर स्वयं सहायता समूह करेंगी वितरण



बलिया। जिला विकास अधिकारी शशिमौली मिश्रा ने बताया है कि जनपद के जिन ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें निरस्त हो गयी है, उन ग्राम पंचायतों में निरस्त दुकानों में आवंटन स्वयं सहायता समूह को ही किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसमें कोई अन्य कोटेदार शामिल नही होंगे। जिन ग्राम पंचायतों में दो या दो से अधिक समूह पात्र होंगे। जिसमें स्वयं सहायता समूह को वरीयता दी जायेगी। उस समूहों में क्रियाशील सदस्यों की संख्या अधिक होगी। यदि दो स्वयं सहायता समूह में क्रियाशील सदस्यों की संख्या बराबर होगी तो तुलनात्मक रूप से जो समूह अधिक आर्थिक लाभ की स्थिति में होगा, उसे आवंटन में वरीयता प्रदान की जाएगी।


रिपोर्ट : धीरज सिंह



No comments