Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया से गिरफ्तार हुआ फर्जी रेल टिकट बनाने वाले गिरोह का सदस्य



रसड़ा (बलिया ): सोमवार को प्रभारी निरीक्षक/बलिया अजय कुमार सिंह, निरीक्षक/सीआईबी/वाराणसी अभय कुमार राय, उप निरीक्षक अरविंद यादव व प्रभारी उप निरीक्षक/सीआईबी/भटनी संजय कुमार राय साथ स्टाफ द्वारा उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार व प्राप्त इनपुट के आधार पर ई टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अम्बेडकर तिराहा/बाँसडीह, जिला- बलिया से अवैध रूप से रेलवे ई - टिकट दलाली के संबंध में अवनीश शर्मा उर्फ मृत्युंजय शर्मा पुत्र भुवनेश्वर शर्मा उर्फ भुट्टा शर्मा, निवासी पिण्डहरा, पोस्ट- कैथवली, थाना- बाँसडीह, जिला- बलिया, उम्र- 19 वर्ष को फ़र्ज़ी IRCTC पर्सनल यूजर ID का इस्तेमाल करके ई टिकट का अवैध कारोबार करने के जुर्म गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 08 ई टिकट कीमत - 7921.50 रुपये (आगे की तिथियों के 05 अदद सामान्य कीमत 4694.97/- रुपये व पीछे की तिथियों के 03 अदद सामान्य कीमत 3226.53/- रुपये ) जप्त किया गया।


पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त अवनीश शर्मा द्वारा बताया गया कि वह करीब डेढ़ वर्षों से *ग्लोबल वर्ल्ड कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट, सूरजपुर साइट C. H. ब्लॉक, मेन रोड, दादरी, ग्रेटर नोएडा* पर काम करता है तथा उक्त इंस्टीट्यूट *रूपेश रावत, मो. नं. 9958448835 मूल निवासी- जनपद छपरा (सारण)/ बिहार द्वारा 02 अन्य    (1) अनिल यादव उर्फ मो. अख्तर व (2) रंजीत यादव* के सहयोग से मिलजुलकर चलाया जाता है। उक्त इंस्टीट्यूट की आड़ में उनके द्वारा अनाधिकृत तत्काल *Miracle tatkal, orange, Black volt* सॉफ्टवेयर की भी ऑनलाइन बिक्री की जाती है, जो *Hostinger.com* पर ओनर-  मो. अख्तर, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा मो. नं. *9814948725* के नाम से रजिस्टर है। इंस्टीट्यूट पर रेलवे ई टिकट बनाने व बेचने की बात भी पूछताछ के दौरान प्रकाश में आई है। जिसके संबंध में रेसुब पोस्ट/बलिया पर रेल अधिनियम की धारा- 143 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा प्राप्त *आसूचना व जानकारी से प्रभारी निरीक्षक/गाज़ियाबाद/उत्तर रेलवे* को अवगत कराया गया। उक्त सूचना के आधार पर दिनाँक- 27.09.2020 को प्रभारी निरीक्षक/गाज़ियाबाद PKGA नायडू और प्रभारी निरीक्षक/सफदरजंग नितिन मेहरा साथ स्टाफ द्वारा देवला गांव/ग्रेटर नोएडा (यूपी) में 03 लगातार छापेमारी की गई, जहाँ *रेलवे तत्काल ई टिकट सॉफ्टवेयर फर्जी वेब डिज़ाइन गिरोह* के चार सदस्यों (1). सादान अली ( *सॉफ्टवेयर वेब डिज़ाइनर/आईपी यूनिवर्सिटी से बीसीए स्नातक* ), (2). अनिल यादव ( *इस रैकेट का मास्टर माइंड* ) (3). बादल सिंह और (4). रूपेश यादव ( *दोनों ही एजेंट और ऑनलाइन विक्रेता हैं, जिनके माध्यम से सॉफ्टवेयर की बिक्री का भुगतान पेटीएम द्वारा प्राप्त किया जाता है और जो एक मामले में रे.सु.बल/पोस्ट/बलिया/पूर्वोत्तर रेलवे पर वांछित हैं* ) को गिरफ्तार किया गया। आज भी उपरोक्त सौदान अली ने 10000/- रुपये की लागत में अनिल यादव और उनके सहयोगियों को एक नए डिज़ाइन किए गए तत्काल सॉफ्टवेयर वेबसाइट की आपूर्ति की गई थी, जिसके दौरान ही टीम द्वारा छापामारी कर उपरोक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 6 रेलवे आरक्षित लाइव ई-टिकट कीमत 8578/- रुपये बरामद किए गए।वेब डिजाइनर सादान अली से 5 व्यक्तिगत नकली उपयोग की जा रही आईडी और एक HP लैपटॉप, जिसमें सॉफ्टवेयर वेब सिस्टम मिला, बरामद व जप्त किया गया।

*अपराध का तरीका*:
 अनिल यादव इस गिरोह का मुख्य सरगना है और उसने डोमेन *Hostinger.com व Godaddy.com* पर एक नई फेक वेबसाइट सादान अली से बनवाई, जिसपर दिए गए नंबरों पर किसी ट्रैवेल्स एजेंट द्वारा कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर तत्काल सॉफ्टवेयर खरीदने के बाबत संपर्क किया जा सकता था। संपर्क करने वाले एजेंट से वे सॉफ्टवेयर डेमो के लिए 100 / - से 1000 / - की मांग करते थे तथा पेटीएम के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के बाद उन लोगों द्वारा उक्त एजेंटों के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया जाता था। उपरोक्त सभी फ़र्ज़ी व फेक ढंग से काम करते थे ताकि आजकल सॉफ्टवेयर की डिमांड को देखते हुए जरूरमंद एजेंटों से पैसे ऐंठ सके। उपरोक्त सभी खुद को एक सॉफ्टवेयर प्रदाता के रूप में दिखा कर इसका लाभ उठाते थे।

*Google में अपलोड की गई तत्काल वेबसाइटों का नाम*:
1.tatkaltrip.in
2.tbsoftware.com
3.bookingsoftware.com
4.itatkalwala.com
5.tatkalsotwaregroup.in
6.toptatkalsoftwer.wixsite.com
7.tatkalzone.in

उपरोक्त बेबसाईटों पर इनके द्वारा दिखाए जाने वाले सॉफ्टवेयर मिरिकल, ऑरेंज, वी 3 सॉफ्टवेयर, एएनएमएस, रेडमीरची, रियल मैंगो, रियर मैंगो, ब्लैक वर्ल्ड, रेड बुल हैं।
उपरोक्त के संबंध में रे.सु.बल/पोस्ट/गाज़ियाबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और इनके संपर्क में आये अन्य रेलवे टिकट दलालों पर भी कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह को प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया।




रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments