Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सम्पूर्ण क्रान्ती के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयन्ती पर श्रद्धापूर्वक किया गया स्मरण



बलिया । सम्पूर्ण क्रान्ती के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयन्ती पर लोगो ने उन्हे श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।जयप्रकाश नगर मे अवस्थित जेपी स्मारक प्रतिष्ठान मे उनके प्रतिमा पर रविवार को दर्जनो गणमान्य लोगो के साथ साथ सैकड़ो की संख्या मे लोगों ने मल्यापर्ण कर नमन किया।

बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह सैकड़ो सर्मथको के साथ जयप्रकाश नगर पहुंच कर जेपी के प्रतिमा पर श्रद्धा के फूल चढ़ाये।वही विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू ने सैकड़ो लोगो की मौजूदगी मे जेपी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोक नायक को नमन किया। वहीं मौजूद स्कूली बच्चो व लोगो मे अपने तरफ से मिष्ठान वितरण कराया।भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहु,बैरिया मण्डल अध्यक्ष रत्नेस सिंह,विजय बहादुर सिंह,उत्कर्ष सिंह,सुनिल सिंह,मनोज सिंह,मनीष पाण्डेय टुन टुन,तेजा सिंह,विवेक सिंह,रजनीकान्त,ज्ञानेन्द्र,ध्रमेन्द्र,प्रधान रुबी सिंह,अरविन्द सिंह सेंगर,सुरेश जी प्रेमचन्द,जयप्रकाश जीवनदानी,बीरेन्द्र शर्मा,मंगल सिंह, सहित सैकड़ो लोगो ने जेपी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया।जेपी स्मारक प्रतिष्ठान के कर्ता धर्ता अशोक सिंह आगन्तुको का स्वगात किया। 



सिताब दियारा के लाला टोला बिहार स्थित जयप्रकाश नारायण ट्रष्ट पर भी चढ़ाये गये श्रद्धा के फूल


 बलिया । सिताब दियारा के लाला टोला बिहार स्थित जयप्रकाश नारायण ट्रष्ट के अध्यक्ष व  सांसद बिरेन्द्र सिंह मस्त ने फूल माला चढ़ा कर लोकनायक को नमन किया वही सरकार द्वारा चलाये जाने वाले किसान रेल का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण किसान रेल का नामकरण करने की घोषणा की।बिहार के हिस्से मे पड़ने वाले ट्रष्ट पर सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल,सदर छपरा विधायक सीएन गुप्ता सहित भाजपा तथा जदयू के दर्जनो वरिष्ट नेताओ के अलावा छपरा के उपजिलाधिकारी के साथ साथ अंचल अधिकारी संगीता कुमार,अमन सिंह,रामप्रकाश सहित सैकड़ो स्थानिय लोगो ने जेपी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हे नमन किया।जेपी के परिजन व ट्रष्ट के व्यवस्थापक आलोक कुमार ने आगन्तुको का आभार प्रगट किया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments