Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना संक्रमित मरीज की सूचना मिलते ही 24 घंटे के अन्दर स्क्रीनिंग, दवा एवं आइसोलेसन कराना सुनिश्चित करे : डा० राकिब

 


रतसर (बलिया) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन से जारी होने वाली एडवाइजरी का पालन करना जरूरी है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। इस महामारी से निपटने के लिए दैनिक समीक्षा के दौरान कोरोना टेस्टिंग को बढाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर से डा० राकिब अख्तर के निर्देशन में सैम्पल लेने के लिए गड़वार ब्लाक  अन्तर्गत बभनौली (गोविन्दपुर) में पहुंची जहां कुल 103 व्यक्तियों का सैम्पल लिया गया जिसमें से 78 लोगों का आरटीपीसीआर एवं 25 लोगों का रैपिट एन्टीजन के माध्यम से जांच किया गया। इस बावत डा० अख्तर ने बताया कि समस्त सैम्पलिंग सम्बन्धित डेटा को निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुगल डेटा सीट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही सभी  स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि अगर ब्लाक में कोविड संक्रमित केस मिलता है तो 24 घंटे के अन्दर उसे हर हाल में ट्रेसिंग, दवा एवं आईसोलेसन कराना सुनिश्चित करे। साथ ही उस संक्रमित मरीज को प्रेरित करे कि वह प्रतिदिन  थर्मामीटर एवं पल्स आक्सीमीटर से नियमित जांच करे। अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो तुरन्त इसकी सुचना कोविड कन्ट्रोल रूम को दे।

सैम्पलिंग टीम में लैब टैक्निशियन युसूफ अंसारी, संतोष यादव, सर्विलांस टीम से धनेश पाण्डेय, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जे.पी.सिंह, एएनएम सिन्धु सिंह सहित समस्त आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments