Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शाहपुर में किया गया स्वच्छता साक्षरता अभियान का आयोजन


गड़वार(बलिया)राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता साक्षरता अभियान का आयोजन माँ सुरसरी सेवा संस्थान,कथरिया के सहयोग से गड़वार ब्लॉक के शाहपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एल डी एम अशोक पांडेय ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया,इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने घर में शौचालय का प्रयोग करें जिससे कई विमारियों से बच कर जीवन को सामाजिक और आर्थिक रुप से मजबूर कर सकते हैं,नाबार्ड के डी डी एम अखिलेश कुमार झा ने उपस्थित लोगो को अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से खुले में शौच मुक्त देश बनाने में नाबार्ड ने इसको एक अभियान के रूप में लिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक और व्यक्तिगत स्तर पर विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता पर और जोर देने की जरूरत है,जिससे सभी लोग इसके महत्व को समझ सके,साथ ही बताया कि जल और स्वच्छता पर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता साक्षरता अभियान शुरू किया है, वह निश्चित रूप से जिले की ग्रामीण आबादी में व्यवहारिक बदलाव लाएगा,इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में हरिशंकर वर्मा,आर सेट्टी के निदेशक दिनेश कुमार यादव, एफ एल सी सी के निदेशक शम्भू नाथ यादव, आंनद सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाबार्ड भारत सरकार के साथ देश मे घरेलू शौचालयों के निर्माण में जुड़ा हैं व इस प्रयास के परिणामस्वरूप भारत अब खुले में शौच मुक्त  है और अब ओडीएफ  की ओर अग्रसर है,कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से आए स्वच्छता साक्षरता अभियान के पोस्टरों और पर्चों का भी वितरण जनसामान्य के बीच किया गया,कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया,बलिया के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया। आभार जे पी सिंह ने ब्यक्त किया।इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में माँ सुरसरी सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments