Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोरी किया गया ट्रांसफार्मर को दुबारा वही रख गए चोर



दुबहर, बलिया :  स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर  टीटीही के पोखरा बेला स्थित प्राथमिक विद्यालय पर लगा 10 केवी का ट्रांसफार्मर पर अज्ञात चोर  बीते बुधवार की रात उठा ले गए थे जिसकी सूचना  प्राथमिक विद्यालय काइन मास्टर मनोज मिश्रा द्वारा  दोपहर पुलिस को बिजली विभाग को दिया गया था  वही  चोरी के महज  3 दिन के भीतर ही  चोरों द्वारा चोरी किए गए ट्रांसफार्मर को पुनः वही ला करके रख दिया गया  जबकि  उक्त चोरी की घटना का एफ आई आर पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किया गया था लेकिन गुरुवार की रात चुराए हुए ट्रांसफार्मर को चोर  दुबारा विद्यालय के पास में रख गए। लोगों की माने तो पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी की मामला तूल पकड़ता देख दोबारा चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर को लाकर रख कर चले जाना लोगों के समझ से परे है वहीं ज्यादातर चोरी की घटनाओं में पुलिस द्वारा पहले तो घटना को ही गलत बताया जाता है वही कुछ दिन बाद उसका एफ आई आर दर्ज किया जाता है ।  घोड़ारा स्थित एस०जी० पब्लिक स्कूल में हुई चोरी की घटना का एफ आई आर लगभग 15 दिन बाद दुबहड पुलिस द्वारा दर्ज किया गया यदि पुलिस समय रहते उक्त विद्यालय की चोरी की घटना की  जांच शुरू की होती तो शायद उस घटना का पर्दाफाश हो जाता  लेकिन पुलिस द्वारा मामले को ठंडा करने के बाद एफ आई आर दर्ज किया गया वहीं आज तक उस घटना का पर्दाफाश भी नहीं हो पाया।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments