Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में बिजली ने ली दो की जान, मचा कोहराम

 


बलिया: बलिया जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बासडीहरोड थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में हुई, जहाँ सहतवार थाना क्षेत्र के उदहां गाँव निवासी बीर बहादुर बर्मा 30 पुत्र हृदया बर्मा सहतवार स्थित एक टेंट हाउस में मजदूरी का कार्य करता था। बुधवार को टेंट हाउस लगाने के लिए बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचा। मजदूर ने टेंट का पाइप लेकर टेंट खड़ा करने  जा रहा था। इसी बीच ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार की जद में आ गया। जिससे मौके पर बीर बहादुर की मौत हो गई।


 जबकि दूसरी घटना बैरिया थाना क्षेत्र के देवराज ब्रह्म क्षेत्र में हुई जहां  नागेंद्र गोंड 20 वर्ष पुत्र हरिशंकर गोंड देवराज ब्रह्म मोड़ के पास अपने नवनिर्मित घर पर साफ सफाई कर रहा था। उसी दौरान वह विद्युत पोल के संपर्क में आ गया, जिसके तारों में प्रवाहित करंट की जद में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर जुटे लोगों ने उसे नजदीकी सोनबरसा सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments