Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलेऊर स्थित मण्डी को चालू कराने के लिए जन जागरण

  


सहतवार (बलिया)।  कृषि मंडी बलेउर सहतवार बलिया को चालू कराने का क्रम में "जन जागरण अभियान "अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहतवार के तत्वावधान में निकाला गया जिसमें भारी संख्या में किसान ,मजदूर और व्यापारी शामिल हुए हैं ।यह जन जागरण अभियान कृषि मंडी, पुलिस चौकी ,दुर्गा मंदिर, टैक्सी स्टैंड, हल्दी मोड, थाना ,नई बाजार होते हुए पंच मंदिर पर पहुंचा ।जहां पर एक बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता विजय  तू रहा अध्यक्ष मंडी समिति संचालन श्री सुनील राजभर ने किया।  बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद गांधी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण  कर किया।इसमें जिला प्रभारी श्री प्रदीप गुप्ता पूर्व चेयरमैन ,युवा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, युवा नेता सुनील राजभर ,सभासद बबलू पांडे, सभासद प्रतिनिधि दीपक सोनी ,सभासद  दिलीप गुप्ता, छात्र नेता अमित पांडे ,संतोष महाजन ,सभासद राहुल यादव ,राजकुमार, कन्हैया तू रहा, दिनेश तुरहा, डिग्री तूरहा ,रन्जय सिंह, जवाहर तूराहा सम्बोधित किया। आज सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

    बैठक मे निर्णय लिया गया कि  8 नवम्बर 2020 से मंडी मे दुकान लगाया जायेगा। मंडी समिति व्यवस्था कराएगी।

        बैठक को संबोधित करते हुए श्री अरविंद गांधी ने कहा की बैठक को संबोधित करने के लिए और उसको चलाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा और जरूरत पड़ेगी तो धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन तक करने के लिए हम लोग तैयार हैं क्योंकि प्रशासन का रवैया जनहित के मामले में बड़ा ही उपेक्षा पूर्ण है मंडी को चालू कराने के लिए व्यापार मंडल सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता रहेगा। जिला प्रभारी श्री प्रदीप गुप्ता ने कहा कि यह संघर्ष और आंदोलन जनहित में बहुत आवश्यक है शासन और प्रशासन को जल्द से जल्द पर जो कदम उठाना चाहिए। युवा जिलाध्यक्ष श्री सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि युवा व्यापारी इस आंदोलन में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और मंडी चालू कराने के लिए हर तरीका से संघर्ष करेंगे।



रिपोर्ट-जेपी सिह

No comments