Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

11 नवंबर का पंचांग और राशिफल : जाने आज किसे यात्रा करने से होगा फायदा और किस राशि वालों को होगा व्यापार में नुकसान

 


☸☸  पंचांग  ☸☸ 


 🚩दिनाँक 11/11/2020 

🚩बुधवार, एकादशी तिथि, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास

☸️ तिथि -------- एकादशी 24:43 तक तत्पश्चात द्वादशी

☸️  पक्ष ---------- कृष्ण पक्ष 

☸️ नक्षत्र -------- पू० फाल्गुनी 06:28  तक तत्पश्चात उ० फाल्गुनी

☸️ योग ------ वैधृति 19:26 तक

☸️करण ------- बव 14:08 तक

☸️करण ------- बालव 24:43  तक

☸️ वार --------- बुधवार

☸️मास ------- कार्तिक मास 

☸️चन्द्र राशि ------ सिंह

☸️सूर्य राशि ----- तुला

☸️ऋतु  ------------- शरद

☸️आयन --------- दक्षिणायन उत्तर गोल

☸️ संवत्सर  ---------- प्रमादी 

☸️विक्रम संवत  --------2077

☸️शाके --------1942

☸️कलियुगाब्द -------5122


⚛️सूर्योदय का मान ⚛️


 🕉️सूर्योदय 🌞06:23

🕉️ सूर्यास्त 🌕 17:17

☸️दिनमान ----------- 10:52

☸️रात्रिमान ---------- 13:06

☸️चन्द्रास्त 🌚------ 14:46

☸️चन्द्रोदय 🌙------ 26:52

        🌷🌷लग्न तुला 🌷🌷

ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र 

सूर्य -- तुला- 24:54°-- विशाखा

चन्द्र -- सिंह -- 26:05°-- पू० फाल्गुनी

मंगल --- मीन --21:09°-- रेवती

बुध --तुला ---05:57°-- चित्रा

गुरु --धनु ---28:25°--उ0षाढा

शुक्र ---कन्या ---22:51°-- हस्त

शनि --मकर ---02:40°--उ0षाढा

राहु --वृष --26:12°--मृगशिरा 

केतु ---वृश्चिक---- 26:12°-- ज्येष्ठा

✡️✡️ शुभाशुभ मुहूर्त ✡️✡️

राहुकाल ⚫11:50 से 13:12 तक अशुभकारक 

यमकाल 07:45 से 09:06 तक अशुभकारक 

गुलिक काल 10:28 से 11:50 तक शुभकारक 

अभिजित मुहूर्त -------नहीं है

♨️♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️♨️

26+4+1= 31 भागे 4 शेष 03 पृथ्वीलोक में  हवन के लिए शुभकारक ✅✅

🔱🔱 शिव वास ज्ञान  🔱🔱

26+26+5= 57 भागे 7 शेष 01 

कैलाशवासे,,, शुभकारक, ✅✅

✡️✡️दिशा शूल विचार ✡️✡️

 बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करना वर्जित है ,यदि यात्रा अतिआवश्यक हो तो धनिया अथवा पिस्ता खाकर यात्रा कर सकते हैं बुधवार को दक्षिण दिशा की यात्रा लाभप्रद होती है लेकिन  मध्याह्न काल में यात्रा नही करनी चाहिए | 

✡️✡️ आज क्या करें व क्या न करें ✡️✡️  

बुधवार को दाढी ,बाल व नाखून कटवाने चाहिए , क्योंकि,ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है,,,,

         परन्तु जो लोग स्वयं प्रतिदिन दाढ़ी, बाल बनाते हैं उन्हें कोइ दोष नहीं होता है,, नाही कोई लाभ या हानि

🌿 आज एकादशी तिथि है और एकादशी तिथि में सेम का सेवन वर्जित है, क्योंकि ऐसा करने से संतान का नाश होता है,, 

आज एकादशी व्रत होने के कारण संभव हो तो सभी लोगों को व्रत करना चाहिए जो जातक एकादशी का व्रत करने में असमर्थ हैं उन्हें भोजन में चावल का त्याग अवश्य करना चाहिए,, 

      🙏🏻🍁🍃विषेश जानकारी🍁🙏🏻

      🌼🌻 आज रम्भा एकादशी (कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रंभा एकादशी भी कहते है) इस एकादशी का व्रत करने वाले के जीवन के समस्त क्लेश खत्म हो जाते हैं।

       🍃 यह एकादशी अनेक पापों को नष्ट करने वाली है। इस दिन मिट्टी का लेप कर स्नान पश्चात श्रीकृष्ण या केशव का पूजन करना चाहिए। इस व्रत में गेहूं, जौ, मूंग, उड़द, चना, चावल, मसूर दाल और प्याज इन दस चीजों के त्याग का विशेष महत्व है। विवाहिता स्त्रियों के लिए यह व्रत सौभाग्य और सुख देने वाला है।📖पद्मपुराण के अनुसार रंभा एकादशी व्रत कामधेनु और चिंतामणि के समान फल देने वाला व्रत माना जाता है। इसे करने से व्रती अपने सभी पापों के प्रभाव से मुक्त होकर भगवान विष्णु के धाम पहुंच जाता है। उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है 🌻🌼

🕉️☘️🙏🏻राशि फल 🙏🏻☘️🕉️

मेष राशि>> जो धुंध आपके चारों तरफ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है| जिन लोगों ने आज किसी अन्जान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की संभावना है|परिवार के किसी बुजुर्ग की खराब तबयत आपकी परेशानी का कारण बन सकती है||


वृष राशि>> किसी प्रकार के निवेश को करने से पहले उसके हर पहलुओं पर नज़र बनाए रखें, अविवाहितों के लिए विवाह के रिश्ते आ सकते हैं, आज की गई यात्रा आपके लिए फायदेमंद हो सकती है, आज आपके लिए दिन शुभ है||


मिथुन राशि>> व्यापार से जुड़े फैसले आज आपको लाभ दे सकते हैं, आज जिम्मेदारी भरा दिन है तथा जो भी काम आज आपको दिया जाए उसे पुरा करने की कोशिश करें आज के काम को कल पर हरगिज़ ना टालें||


कर्क राशि>> आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है, लेकिन इसके साथ ही दान पुण्य भी करना चाहिए| आज आप किसी करीबी दोस्त को उसकी समस्याओं से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं||


सिंह राशि>> आर्थिक तंगी से बचे रहने के लिए अपने बजट के मुताबिक ही कार्य करें, किसी पुराने पारिवारीक विवाद से आज आपको कष्ट की प्राप्ति हो सकती है, आज कामकाज से जुड़ी यात्रा आपको फायदा दिला सकती है||


कन्या राशि>> दिन फायदेमंद साबित होगा और आज आप किसी पुरानी  बीमारी से राहत मिल सकती है, अपने धन को  संचित करें जो भविष्य में आपके काम आएगा|जरूरी कामों पर ध्यान दें फिजूल की बातें से बचें||


तुला राशि>> आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है, जिसपे आपका काफी धन खर्च हो सकता है, आज शिक्षा के स्तर पर भी काफी अच्छा दिन है किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाहिए भविष्य में सफलता के योग भी है||


वृश्चिक राशि>> मानसिक शांति के लिए आज दिन अच्छा है परन्तु तब जब आप व्यर्थ की बातें में ना पड़े,,किसी पुराने दोस्त से आज मुलाकात हो सकती है, धन प्राप्ति के योग भी है आज||


धनु राशि>> सिर्फ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मजबूत और स्पष्टवादी बनें तथा फैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें, किसी छोटी बात पर घर में कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है, ||


 मकर राशि>> छोटी छोटी बात से आज आपको परेशान होने से बचना चाहिए, आज आपको आपकी संतान की तरफ से आर्थिक लाभ होने की संभावना है, आज सफलता पाने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है||


कुम्भ राशि>> आज आर्थिक स्थिति से आपका दिन क्षेष्ट नहीं है अपने व्यय पर विशेष रूप से नज़र रखें आज अपका धन चोरी भी हो सकता है, घर के बच्चों की सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखें, खासकर यदि कोई नवजात शिशु है तो||


मीन राशि>> व्यापारियों को आज घाटा हो सकता है, किसी भी प्रकार के निजी निर्णय को लेकर आज आपको गोपनीयता बनाए रखने की जरूरत है, किसी खास आदमी से आज आपकी मुलाकात आपको कष्ट दे सकती है, आज किसी को भी अपने आय या व्यय की निजी जानकारी ना दे तो सही रहेगा|

✴️☘️विशेष आग्रह☘️✴️

  अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी व मित्रों को  शंखनाद करने के लिए प्रेरित करें विशेष लाभ मिलेगा!! 


  ☘️🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻☘️

  ⚛️⚛️⚛️🙏🏻🙏🏻⚛️⚛️⚛️

  पंडित महेश मिश्र नैमष 

      कर्मकाण्ड मार्तण्ड

   मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड

                 लखनऊ

☎️  संपर्क सूत्र 

                  ---  9616515189

               ---  9451784289

No comments