Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर धडकने हुई तेज

 



मऊ:  बीस करोड़ की इमारत पेरिस प्लाजा को हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद बुल्डोजर लगाकर ढहवाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट जे एन सचान ने एक बार फिर ध्वस्तीकरण के लिए सीटी मारी है।जिसे सुनकर नौ और लोगों की खटिया खड़ी हो गयी है।नगर में मरघटी सन्नाटे की आहट से मातम जैसा माहौल उत्पन्न हो गया है।इन सभी लोगों को बकायदे उसी तरह सात दिसम्बर की तिथि दी गयी है जैसे पेरिस प्लाजा के मालिक को सात नवम्बर के लिए नोटिस दी गयी थी और हाईकोर्ट से स्टे लेने के बाद भी पांच नवम्बर को ही मऊ नगर की उस इमारत को ध्वस्त कर दिया गया,जिसमें एक रात का एक-एक लाख रूपये देकर लोग सात फेरे लेने के सपने देखते थे।जिसमें से इतनी रकम देने के लिए तैयार रहने वाले उन तमाम लोगों की हसरत अधूरी ही रह जाती थी,जो उसे बुक कराने में पिछङ जाते थे।पेरिस प्लाजा के ध्वस्त होने के साथ ही ऐसे लोगों के सपने भी फना हो गये।


बहरहाल,इस सात दिसम्बर को जिन लोगों को ध्वस्तीकरण की नोटिस प्राप्त हुई है।उसमें जिला अस्पताल के सामने विशाल मेगा मार्ट के भवन स्वामी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मऊ आगमन के दौरान हेलीपैड पर स्वागत करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता कौशल किशोर राय,अपना बाजार सहादतपुरा की मालकिन महिजवीन पत्नी मकबूल,यूनिक बाजार के मालिक राकेश वर्मा,वी मार्ट के मालिक राकेश अग्रवाल,बजरंग टावर के मालिक परमात्मा सिंह,एम जे शू मार्ट के मालिक महेंद्र जायसवाल,ज्योति टावर की मालकिन निधि अग्रवाल और मुंशीपुरा के नामचीन अर्जुन लाल अग्रवाल के पुत्र सुशील कुमार शामिल हैं।नोटिस मिलने के बाद अरबों-खरबों में खेलने वाले इन धनाढ्यों की रातों की नींद और दिन का चैन गायब हो गया है।यह खबर सुनकर जनपदवासियों की जुबान पर बस एक ही चर्चा तैर रही है कि या तो ये सभी लोग मिलकर सिटी मजिस्ट्रेट के तबादले की सीटी खुद बजवा देंगे या फिर प्रशासन की शर्तों को स्वीकार करेंगे।देखना यह है कि मानकों की अनदेखी कर बनने वाली करोड़ों-करोड़ की ये इमारतें भी पेरिस प्लाजा की तरह तत्परता के साथ कार्रवाई की जद में आकर ध्वस्त की जाती हैं या स्थानीय प्रशासन के सेवा शर्तों पर बदली हुई परिस्थितियों में मानकों को पूरा कर जाती हैं।घोसी विधान सभा के पूर्व उम्मीदवार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज राय के प्रकाश हास्पीटल के ऊपरी तल को सीज करने की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि इस खबर ने चर्चा-ए-आम होकर जनपद के कोने-कोने में हलचल मचा दिया है।



 रिपोर्ट   पिन्टू सिंह

No comments