Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने क्लीनिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया दर्ज


बेल्थरारोड, बलिया। नगरा पुलिस बाजार के एक क्लिनिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा शनिवार की रात को दर्ज की है।दांत उखाड़ने के तीसरे दिन महिला की हुई मौत पर महिला के पति ने क्लिनिक के खिलाफ तहरीर दिया था। पुलिस पीड़ित को क्लिनिक ले जा करके डॉक्टर की पहचान कराने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है ।

            पकड़ी थाना क्षेत्र की एकइल निवासी 38 वर्षीय सीमा शर्मा 17 दिसम्बर को नगरा स्थित एक क्लिनिक पर दांत दिखाने आयी थी।डॉक्टर ने महिला का दांत उखाड़ने के बाद दवा देकर घर भेज दिया ।कुछ देर बाद महिला की तबियत खराब होने लगी तो महिला का पति राजेश शर्मा रात में ही क्लिनिक पर पत्नी को लेकर आया।राजेश का आरोप है कि डॉक्टर ने पत्नी को तीन इंजेक्शन देकर घर जाने को कह दिया। घर जाने पर पत्नी की तबियत और बिगड़ गयी।18 दिसम्बर की सुबह पत्नी को लेकर फिर क्लिनिक पर आया तो डॉक्टर ने मऊ जाने की सलाह दी।मऊ ले जाने पर डॉक्टर ने भर्ती लेने से इनकार कर दिया।मऊ से आजमगढ़ ले गया ।आजमगढ़ में भी डॉक्टर ने स्थिति गम्भीर देख  घर जाने को कहा।आजमगढ़ से घर आते वक्त रास्ते मे पत्नी की मौत हो गयी।राजेश ने इसकी शिकायत पुलिस के आला अफसरों को पत्र भेजकर की और किसी ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी एवं बलिया पुलिस को ट्वीट कर दिया।ट्विटर पर पुलिस के आला अफसरों का निर्देश मिलते ही नगरा और पकड़ी पुलिस पीड़ित से सम्पर्क किया।पीड़ित के तहरीर पर नगरा पुलिस शनिवार की रात में नगरा स्थित मां शारदा क्लिनिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर ली और रविवार को पीड़ित को क्लिनिक पर ले जाकर डॉक्टर की पहचान करने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।


                                   

संतोष द्विवेदी

No comments