Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

और किसान ने कुत्ते के नाम कर दी आधी जायदाद, जानिए वजह

 





भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के चौरई ब्लॉक केक बाड़ी बड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय किसान ओम नारायण ने अपनी जायदाद का आधा हिस्सा पालतू कुत्ते के नाम कर दिया। जबकि शेष आधा हिस्से का हकदार दूसरी पत्नी चंपा बनाया है।

बता दें कि किसान ओम नारायण के पास 18 एकड़ जमीन है। दो शादी कर रखी है। पहली पत्नी धनवंती वर्मा है, जिससे ओम वर्मा को तीन बेटियां और एक बेटा है, जबकि दूसरी पत्नी चम्पा वर्मा है, जिससे दो बेटियां हैं। इनके पास 11 माह पालतू कुत्ता भी है, जिसका नाम जैकी है।

किसान ओम नारायण ने अपनी वसीयत में लिखा है कि 'मेरी सेवा मेरी पत्नी चम्पा और पालतू कुत्ता जैकी करता है, इसलिए मेरे जीते जी ये ही मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय हैं। मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद के हकदार पत्नी चम्पा वर्मा और पालतू कुत्ता जैकी होंगे। साथ ही कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा।

किसान ओम नारायण की वसीयत के अनुसार जो भी व्यक्ति जैकी के साथ रहेगा और उसकी देख-रेख करेगा, उसे ही संपत्ति का अगला वारिस घोषित किया जाएगा। किसान अपने बेटा-बेटियों के व्यवहार से नाराज थे, जिसके चलते उसने अपनी वसीयत में अपने बेटे की जगह पालतू कुत्ते को जायदाद का हिस्सेदार बना दिया। किसान ने कानूनी शपथ पत्र बनाकर अपने पालतू कुत्ते को वारिस घोषित किया है।

डेस्क

No comments