Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच गांव में सुर्ख हुई सियासत, वर्चस्व को लेकर प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि आपस में भिड़े

 





मनियर,बलिया। प्रधान का कार्यकाल समाप्ती के कगार पर  है. प्रधान ,पूर्व प्रधान  व भावी प्रत्याशी अपना टेम्पु हाई करने में कोर कसर  छोडना नहीं चाहते. इस समय प्रत्याशियों का खास मुद्दा अवास, शौचालय व मनरेगा कार्य है. आवास की सूची को लेकर गांव में राजनैतिक माहौल का पारा चढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि हाल ही में पंचायत का चुनाव संपन्न होने हैं। आवास में धांधली को लेकर बुधवार के दिन सायं काल  विकास खण्ड मनियर के प्रागढ में एक  गांव के पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मनियर ब्लॉक में आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की तक हो  जाने की भी चर्चा  जोरों पर है। कुछ प्रधानों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग अलग  किया। बताया जा रहा है कि इसी बीच मामला तूल पकड़ता देख खंड विकास अधिकारी मनियर ने मनियर थाने को सूचना दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने लाई । 


इसकी सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के समर्थक काफी संख्या में थाना परिसर पर पहुंच गए।सीओ बांसडीह की थाने पर  मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर फिर छोड़ दिया गया ।यह ब्लॉक में चर्चा की विषय बना हुआ है।बताते चलें कि प्रत्येक गांव में काफी संख्या में आवास के लिए लोगों का आवेदन गया था जिसमें शासन से सीमित संख्या पात्र लोगों की सूची भेजनी है जो वास्तव में पात्र हैं। पात्र अपात्र के को लेकर  गंवई राजनीति शुरू हो गई है। इस स्बन्ध में पुछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर दो पक्षों में विवाद हुआ था.दोनों पक्षों पर प्रभावी कार्यवाही की गयी है.





रिपोर्ट राम मिलन तिवारी



No comments