Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

69 हजार शिक्षक भर्ती: पुरुष अभ्यर्थियों को हुआ ऑनलाइन विद्यालय आवंटन


बलिया: 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित पुरुष अभ्यर्थियों को शुक्रवार को भी ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे व बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने स्वयं मौजूद रहकर पूरी कार्यवाही को संपन्न कराया। इससे पहले 25 जनवरी को 16 दिव्यांग एवं 27 जनवरी को 333 महिला अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया था।


विद्यालय आवंटित करने के दौरान अभ्यर्थियों को सभी ब्लॉकवार सीटों की संख्या ऑनलाइन दिखाई गई। जहां जगह खाली थी, वहां नवनियुक्त शिक्षकों ने अपनी मर्जी से स्कूल चुना। बीएसए के सामने पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। चूंकि, ऑनलाइन माध्यम से ही विद्यालय आवंटन होना था, लिहाजा अभ्यर्थियों को भी उनकी सुविधानुसार बताए विद्यालय आवंटन हो गए। ऑनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना तक नहीं थी। पूरी पारदर्शी तरीके से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया संपन्न हो गई। इस दौरान बेसिक शिक्षा समन्वयक नुरुल हुदा, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।


10 फरवरी तक जमा कर दें फॉर्म की एक प्रति


बलिया: अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि भारत सरकार के नेशनल पोर्टल पर संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत भरे गये आवेदन फार्म की एक प्रति संस्था में अगले 10 वर्ष तक सुरक्षित रखना होगा। साथ ही उसकी एक प्रति समस्त संलग्नकों सहित 10 फरवरी तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं, जो जनपद से बाहर अध्ययनरत हैं, उनके अभिभावकों को उक्त दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments