खड़े स्कूटी में स्कार्पियों ने मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के रतसर-पचखोरा नहर बाइपास से नूरपुर मार्ग के नहर चौराहा पर शनिवार की देर शाम सड़क किनारे स्कूटी लेकर खड़े युवक की स्कार्पियो की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी सुनील यादव (30)पुत्र मनभरन यादव स्कूटी से नहर चौराहे पर स्कार्पियो चालक से बात कर रहे थे। चालक चौराहे से स्कार्पियो किनारे करने के लिए चालू की तभी स्कार्पियो तेज रफ्तार से सुनील को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। स्थानीय लोगों ने सुनील को सीएचसी रतसर पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजवाया गया है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।अभी तहरीर नही मिली है। बताते चले कि सुनील तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घर पर रहकर खेती बाड़ी करता था। वहीं मृतक सुनील की पांच वर्षीया पुत्री सिद्धि व तीन वर्षीय पुत्र आदित्या है। घटना के बाद पत्नी गुड़िया का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments