अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 16 माह के बालक की मौत
रेवती (बलिया) क्षेत्र के दलछपरा रेलवे क्रासिंग से दक्षिण दलछपरा श्रीनगर संपर्क मार्ग पर नट बस्ती के समीप रविवार को दिन में एक बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दलछपरा गांव निवासी धर्मेंद्र नट के 16 माह के पुत्र सूरज की मौत हो गई।
रविवार को दिन में घर के सभी लोग अपने काम में बिज़ी थे। बालक घर से बाहर निकल कर सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र पर लाएं।
जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ धर्मराज द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक दो भाई है। उससे बड़ा 10 वर्षीय सूर्या है। घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची मृतक बालक की मां प्रियंका देवी का रोते रोते बुरा हाल है। सूचना पर अस्पताल पहुंची रेवती पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुनीत केशरी


No comments