विदाई समारोह आयोजित कर चौकी प्रभारी लालगंज अनिरुद्ध सिंह को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
बैरिया (बलिया)समाज में अच्छे कार्य करने वालों को हमेशा सम्मान मिलता है इसी क्रम में चौकी प्रभारी लालगंज अनिरुद्ध सिंह थे जिन्होंने अपनी सूझबूझ के साथ क्षेत्र में आपसी भाईचारा स्थापित करने में कामयाब रहे उक्त उद्गार मुरारपट्टी के ग्राम प्रधान दयाशंकर पाठक है जो चौकी प्रभारी लालगंज अनिरुद्ध सिंह के विदाई समारोह के अवसर पर लोग को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज ने अनेक जटिल समस्याओं का समाधान दोनों पक्षो को बैठाकर कराया जो सराहनीय रहा ।चौकी प्रभारी लालगंज अनिरुद्ध सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के लोगों का पूरा सहयोग मिला जिसके वजह से जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान आसानी से हो गया । ग्राम प्रधान दयाशंकर पाठक व पूर्व प्रधान चांदगी प्रसाद स्वर्णकार द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नरेंद्र पाठक, चुन्नू पाठक, बघेलू सिंह, बिट्टू पाठक सहित दर्जनों उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments