Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में निधि संग्रह की बताई गई योजना

 


बलिया।श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक रविवार को नगर के भृगु आश्रम स्थित नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर में प्रान्तीय अभियान प्रमुख पुर्णेन्दू जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।जिसमें जिले श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह की योजना बताई गई। जिसमें जिले के दर्जनों पदाधिकारियों ने भाग लिया। बताया कि बड़े ही भाग्य की बात कि विक्रमादित्य के द्वारा बनवाया गया राम मंदिर पुनः हम सब मिलकर बनवा रहे हैं। सनातन धर्म की रक्षा के लिए यह बहुत ही आवश्यक है,संघ का 100 वर्ष का फल भारत वासियों को  मिलने वाला है।निधि संग्रह के लिए के एप तैयार है जिस सभी ब्यौरा नित्य प्रति दिन भेजना होगा।15 जनवरी 31 तक रसीद कटेगी।वहीं 1फरवरी से 15 फरवरी तक कूपन कटेगा।जिसमें

अखिल विश्व गायत्री परिवार,आर्य समाज, प्रजापति ब्रम्हकुमारी, विश्व हिन्दू परिषद, आदि संस्थान अभियान समिति का हिस्सा होगें। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति में संत -महात्मा, शिक्षा से जो ख्याति प्राप्त हो, किसी भी जाति  बिरादरी के लोगों  मतपंथों के प्रमुख रहेंगे।विशेष. जनसंपर्क टोली,स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक व बैंक आफ बड़ौदा में पैसा जमा होगा।पैसा कलेक्ट करने के 48 घंटे से अधिक कोई पैसा नहीं रख सकता है। जिला अभियान प्रमुख मंगलदेव चौबे,नगर सह अभियान प्रमुख मणिराम मिश्र,अजय श्रीवास्तव,

खण्ड कार्यवाह ज्ञानेन्द्र पाठक, राजनारायण तिवारी (वि.हिन्दू परिषद) खण्ड अभियान संयोजक आदित्य नारायण तिवारी (भा.ज.पा.) सह संयोजक

 सुनील द्विवेदी, लेखा प्रमुख सूरज साह आदि सभी ब्लाकों के पदाधिकारी मौजूद रहे।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments