Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उपेन्द्र यादव अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच की एक कड़ी थे : पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी

 


मनियर, बलिया। उपेन्द्र यादव अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच की एक कड़ी थे । यदि हमारे बीच होते तो अत्याचार ,अनाचार ,दुराचार  एवं जो किसान प्रताड़ित हो रहे हैं। उनके पक्ष में सरकार के विरुद्ध लड़ाई छेड़ दिए होते हैं। उक्त बातें पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने मनियर थाना क्षेत्र के पनीचा गांव में अध्यापक, पूर्व प्रधान व समाजसेवी स्वर्गीय उपेंद्र यादव की नवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।जिला सपा अध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा कि उपेंद्र यादव जब तक जिंदा रहे तबतक समाज के अंतिम व्यक्ति  तक का कार्य किये।सपा नेता अजीत मिश््ररा ने उनके कृतित्व, व्यक्तित्व पर विधिवत प्रकाश डाला।



अजीत मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय उपेंद्र यादव मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्ति के थे ।गरीब ,शोषित, पीड़ितों के  मसीहा थे ‌।उनके निधन के बाद पूरा जनमानस मर्माहत है।उनकी कमी की भरपाई नहीं की जा सकती।कार्यक्रम को पूर्व सपा जिला जिलाध्यक्ष विश्राम यादव, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के सुपुत्र रंजीत चौधरी, नगरपालिका के चेयरमैन संजय उपाध्याय, पूर्व सपा जिला जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, अवकाश प्राप्तअध्यापक हीरालाल यादव, बेसिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, धनराज सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, बलिया नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, रामजी गुप्ता, पुनीता सिंह सोनी ,अजीत मिश्रा ,हरेंद्र सिंह ,अभय सिंह ,राजन कनौजिया ,ममता चंद्रा,सहित आदि लोगों ने संबोधित किया। स्वर्गीय उपेंद्र यादव के अग्रज अधिवक्ता विजय यादव व अनुज राघवेंद्र यादव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष के अनुज लाल बचन यादव एवं संचालन राज विजय यादव ने किया ।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments