Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने लाल बालू के खेल को रोका, तीन ट्रेक्टर सीज


हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के निर्देशन पर अवैध खनन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस ने रविवार की रात तीन ट्रैक्टर लाल बालू पकड़ा है।

        प्राप्त सूचना के अनुसार थाना प्रभारी कालीशंकर तिवारी रविवार की रात अपने हमराही कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल प्रवेश चौहान , का गिरजाशंकर यादव के साथ गस्त में निकले थे।कि उन्हें रास्ते मे मुखबिर से सूचना मिली कि नैनीजोर स्थित पीपापुल बिहार से तीन ट्रेक्टरों में लाल बाबू लादकर बलिया की तरफ ले आया जा रहा है।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी हमराहियों के साथ गायघाट पोखरा के पास दियरा में पहुचे तो देखा कि तीन  ट्रैक्टर नैनीजोर स्थित पीपापुल बिहार के रास्ते से हल्दी की तरफ चले आ रहे है उक्त वाहनों को रोकवा कर चेक किया गया तो सभी गाड़ियों में लाल बाबू लदा था। पूछने पर ट्रैक्टर ड्राईवरों ने बताया कि साहब हम लोग ये लाल बालू बिहार से निकलवाकर बलिया के अन्य जगहों पर बेच देते हैं ।पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में लेकर एमवी एक्ट में सीज कर दिया, और आवश्यक कार्यवाई के लिए खनन विभाग को भेज दिया है।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments