Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो दिन में पुलिस ने किया आधा दर्जन ट्रैक्टर अवैध लाल बालू को सीज

 


हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खनन माफिया के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान दिनों दिनो से रंग ला रहा है।थाना प्रभारी की सक्रियता से खनन माफियाओं के होश उड़ गए हैं। दो दिन पहले छह ट्रेक्टर ट्राली लाल बालू सीज किया ही था, तब तक शनिवार को चैनछपरा दियारा क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्राली सफेद बालू के साथ पुलिस ने पकड़ लिया।जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रैक्टर ट्राली बालू लाने चैनछपरा दियारा क्षेत्र में गई है।पुलिस पहुंची तो एक ट्रैक्टर हालैंड मॉडल नंबर 3032 बिना नंबर के सफेद बालू के साथ आ रही है।पुलिस ने नीरुपुर निवासी ट्रेक्टर चालक उमेश राम से गाड़ी के कागजात मांगा तो नहीं दिया।जिसे थाना प्रभारी काली शंकर तिवारी ने अपने हमराहियों के साथ चैनछपरा घाट से सफेद बालू के साथ थाने लाया और 207 एमभी एक्ट तहत सीज कर दिया।जिसकी रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दिया है।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments