Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जनचौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्या



गड़वार(बलिया): राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार की देर रात तक कस्बा के गांधी चबूतरा मार्ग पर जनचौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया।चौपाल के पूर्व समाजसेवी मुन्ना चौरसिया ने मंत्री उपेंद्र तिवारी व अन्य का माल्यर्पण कर स्वागत किया।

मंत्री से चौपाल में उपस्थित लोगों ने गड़वार नहर मार्ग को बाई पास बनाने,थाना चौराहे से ब्लॉक तक नाली का निर्माण कराने जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर प्रस्ताव बनाकर शासन के सम्बंधित विभाग को भेज दिया जाएगा।कस्बा के पुराने डाकघर के भवन को विवाह भवन बनाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।मंत्री ने गड़वार कस्बे में जो भी कार्य पूरे होने से अधूरे रह  गए हैं उन कार्यों को पूरे करने के लिए चार दिनों के अंदर उसकी सूची बनाकर भेजने के लिए लोगों से कहा।मंत्री ने कस्बा में तैनात दो सफाई कर्मियों को बारी से बुलाकर लोगों से पूछा कि ये लोग प्रतिदिन गांव में आकर सफाई करते हैं कि नहीं इस पर लोगों ने एक सफाई कर्मी के कार्यों पर असंतोष जाहिर किया और एक सफाई कर्मी की प्रसंशा किये।जिस पर मंत्री ने गांव में सफाई न करने वाले कर्मी को काफी फटकार लगाते हुए लोगों से माफी मांगने को कहा।गड़वार के सचिव अजय यादव ने मंत्री के पूछने पर बताया कि कस्बे में शौचालय के लिए पात्र 152 लोगों का शौचालय अभी नहीं बना है।इनका भी सर्वे करके जरूरी कागजात जमा कर लिया गया है।इस पर मंत्री ने 15दिनों के अंदर इन बचे हुए पात्र लोगों के बैंक खाते में शौचालय बनाने के लिए पैसा भेजवाने का समय दिया।मंत्री ने मौके पर मौजूद एस. आई. वरुण कुमार राकेश से कहा कि अगर गांव का कोई भी व्यक्ति थाने जाकर किसी भी सरकारी कार्यों के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों  द्वारा घूस लिए जाने की शिकायत करता है तो तुरंत कार्यवाही करें।वहीं कानूनगो अनुग्रह नारायण सिंह को मंत्री ने निर्देश दिया कि कस्बे में अब तक जितनी जमीन का पट्टा हुआ है उसका जांच करें।वहीं मंत्री ने आगामी 13 तारीख को कस्बे के बाजार में कैंम्प लगाकर लोगों का  आय प्रमाण पत्र,राशन कार्ड आदि बनावाने हेतु निर्देशित किया।विद्युत विभाग के जेई को निर्देश दिया कि कस्बे के दर्जनों लोगों के फर्जी बिजली बिल  के मामले में जांच कर जल्द निस्तारण करें।वहीं जोगापुर-खरहाटार नहर मार्ग को पिच करवाने का आश्वासन दिया।चौपाल के अंत में मंत्री सहित मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व लोगों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार की पत्नी श्यामा श्रीवास्तव का गत तीन जनवरी को असामयिक निधन हो जाने पर दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किये।इस मौके पर बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी,उपेंद्र पांडेय,मुन्ना चौरसिया, टुनटुन उपाध्याय, विजय प्रकाश वर्मा,उमेश सिंह,रिंकू उपाध्याय, विजय गुप्ता,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राकिफ़ अख्तर,राकेश मौर्य,शंकर तिवारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments