Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का कुलपति प्रोo कल्पलता पांडेय ने किया शुभारम्भ, विधायक भी रहे मौजूद




बेल्थरारोड,बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के बैनर तले श्री नरहेजी पीजी कालेज नरही, नगरा के खेल मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। एक दर्जन से अधिक महाविद्यालयों के बीच खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो कल्पलता पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि बेल्थरा रोड विधायक धनंजय कन्नौजिया ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने एथलेटिक्स ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।उद्घाटन के अवसर पर कुलपति ने मशाल प्रज्ज्वलित किया। जिसे हाथ में लेकर नरहेजी पीजी कालेज की छात्रा ने पूरे मैदान में दौड़ लगाया। 

               एथलेटिक्स प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो कल्पलता पांडेय ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लड़ाई में हारने वाला युद्ध जीतता है इसलिए परिणाम की चिंता छोड़ खिलाड़ियों को लक्ष्य प्राप्त करने हेतु परिश्रम एवं लगन से खेलना चाहिए। खेलने से शरीर के साथ ही मन और आत्मा भी स्वस्थ होती है तथा व्यक्ति का चतुर्दिक विकास होता है। विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि खेल और खिलाड़ी में हमेशा राष्ट्रीयता की भावना जागृति होती है। कहे कि इस विपरीत मौसम में भी खिलाड़ी जिस उत्साह के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है।वह काबिले तारीफ है। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 800 मीटर की दौड़ नरहेजी पीजी कॉलेज नरही की जुबैदा प्रथम स्थान, इसी कालेज की मोनी द्वितीय स्थान तथा किसान पीजी कॉलेज रक्सा की ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें कुलपति ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में टीडी कालेज बलिया के अरुण यादव प्रथम, गांधी महाविद्यालय मिड्ढा के विवेक प्रजापति द्वितीय तथा नरहेजी पीजी कालेज नरही के सौरभ चहल तृतीय स्थान प्राप्त किए। बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में गांधी महाविद्यालय मिड्ढा के दीपक पासवान प्रथम, नरहेजी पीजी कालेज के आरिफ अली द्वितीय तथा इसी कालेज के अमित कुमार यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। वहीं 1500 मीटर बालिका वर्ग के दौड़ में मेजबान कालेज की ज्योति सिंह पहले, गांधी महाविद्यालय मिड्ढा की रोशनी कन्नौजिया दूसरे तथा किसान पीजी कालेज रक्सा की कंचन चौहान तीसरा स्थान प्राप्त किया।इससे पूर्व मेजबान कालेज के सचिव डॉ विजय नारायण सिंह उर्फ गोपाल जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर संयोजक डॉ फूल बदन सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ विवेक सिंह, प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह, प्रो समरजीत सिंह, रामजी सिंह राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा सहित सभी कालेजों के कोच, शिक्षक एवं पुरुष महिला खिलाड़ी उपस्थित रहे। संचालन डॉ कृष्ण मोहन सिंह ने किया।

                                   


संतोष द्विवेदी

No comments