Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी-बिहार को जोड़ने वाले पक्के पुल का श्री गणेश, क्षेत्रीय लोगों में दौड़ी खुशी की लहर


बैरिया(बलिया) यूपी-बिहार को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित शिवपुर घाट पर बनने वाले सेतु का निर्माण कार्य शुक्रवार को बिहार सीमा से आरंभ हो गया  जिससे  लोग में काफी हर्ष व्याप्त है उल्लेखनीय है कि शिवपुर घाट पर पक्का पुल बनाने का काम चौदह नम्बर पिल्लड़ से आरम्भ कर दिया गया। 

उक्त जानकारी देते हुए सेतु निगम के अभियन्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि पिल्लड़ संख्या 14 से इसकी शुरुआत कर दी गई है।  बताया कि प्रथम कंक्रीट डालने के दिन विभाग द्वारा  पूजा की जाएगी । वर्ष 2016 में शिवपुर घाट पर पक्के पुल बनाने की घोषणा व प्रतीकात्मक उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। तभी से लेकर आज तक इस पुल बनाने के कयास लग रहे थे जिस पर आज विराम लग गया और पक्के पुल का निर्माण की शुरुआत कर दिया गया।बहुत प्रतीक्षा के बाद  अब पुल का निर्माण की शुरुआत होने से क्षेत्रीय लोगो को अब लगने लगा है कि उक्त पुल बनकर तैयार हो जाएगा और उत्तर प्रदेश व बिहार से यह क्षेत्र भी सीधे रूप से जुड़ जाएगा जो खेती से लगायत रोजगार का अवसर देगा। उक्त पुल से जहा बैरिया विधान सभा के दर्जनों गांव सहित बिहार के शाहपुर विधान सभा के दर्जनों गांवो से जुड़ जाएगा पुल बनने से इन गांवो को सीधे रूप में फायदा होगा।



रिपोर्ट : वी चौबे


No comments