Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व विधायक व भाजपा नेता ने हरी झण्डी दिखाकर रोडवेज बस को किया रवाना



 सहतवार(बलिया)। पूर्व विधायक व भाजपा नेता शिवशंकर चौहान ने महराजपुर चट्टी से महराजपुर से मऊ जाने के लिए रोडवेज वस को हरी झण्डी दिखाकर गन्तव्य स्थान के लिया रवाना किया। 

    उन्होने कहा कि दियरान्चल क्षेत्र के लोगो को बहुत दिनो से मऊ के लिए रोडवेज बस चलवाने के लिए माँग की जा रही थी। क्यो कि इस क्षेत्र से बहुत से लोग अन्य कार्य हेतु व तवियत खराब होने अच्छे ईलाज के लिए मऊ जाते है। लेकिन ईधर के लोगो के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नही थी। बस चलने से बलिया पढ़ने वाले बच्चो के लिए भी समय से आने जाने की दिक्कत दूर होगी। बस सुबह 07-30 बजे से महराजपुर चट्टी से चलकर सहतवार ,छाता,  बलिया,रसड़ा होते हुए मऊ जायेगी।

   इस अवसर पर भाजपा मण्डल मन्त्री रंजनसिह , रोहित सिह, बिरेन्द्र यादव, दूधनाथ पासवान,शिवमंगल यादव,रामनाथ पासवान,मन्टू यादवआदि अन्य लोग उपस्थित थे।


रिपोर्ट-जेपी सिह

No comments