सेंट जेवियर्स डिग्री कालेज की छात्राओं ने रचा इतिहास : डॉ अभिनव नाथ तिवारी
रिपोर्ट धीरज सिंह
बलिया। सफलता कामयाबी या जीत नाम कोई भी हो इन सबका अर्थ एक ही है। इन्हें हासिल करना बहुत ही गर्व की बात होती है। सफलता हासिल कर ही लोग इतिहास रचते है। उक्त उदबोधन सेंट जेवियर्स शैक्षणिक संस्थान के प्रबंध निदेशक डा. अभिनव नाथ तिवारी ने जेएनसीयू में टापर छात्राओं को बधाई संदेश में कही। उन्होंने कहा कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के बीकाम विषय के दस टापरों में से प्रथम व दो अन्य टापर सेंट जेवियर्स डिग्री कालेज की है। छात्राओं ने इतिहास रचा है। कहा कि मैं इतने अच्छे परीक्षा परिणाम आने पर खुश हूं। उन्होंने बताया कि टापरों के सम्मान में समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने टापरों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
ज्ञातव्य हो कि सेंट जेवियर्स डिग्री कालेज की तीन छात्राओं ने बीकाम तृतीय वर्ष में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय तथा जनपद का नाम रोशन किया है। प्रथम स्थान— चंचंल सिंह पुत्री अनिल सिंह, पाचवां स्थान— रिया सिंह पुत्री उपेन्द्र सिंह, तथा सातवां स्थान— रिया सिंह पुत्री रूपेश सिंह ने हासिल किया है। तीनों छात्राओं ने अपनी प्रारम्भिक विद्यालयी शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा से ही प्राप्त की थी। उन्होंने सेंट जेवियर्स डिग्री कालेज में प्रवेश लेकर बीकाम किया। बल्कि इतिहास बनाकर स्कूल और डिग्री कालेज का मान बढ़ाया है।
जेवियर्स शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन एस.बी.एन. तिवारी जी ने उपरोक्त तीनो छात्राओं को अपनी आशीष देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि उपरोक्त छात्राओं की फाइनल सूची जेनएनसीयू बलिया की वेबसाइट पर अपलोड की गयी है।
No comments