Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया की ट्रैफिक समस्या अब होगी दूर, अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्यवाही




रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया : प्रायः यह देखा जाता है कि सड़कों के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार अपनी दुकान का कुछ सामान सड़को पर रख देते हैं ऐसा करने से शहर में काफी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है । उक्त समस्या से निजात दिलाने के लिए आज दिनांक 07.02.2021 को पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा द्वारा 02 सचल दस्ता मोबाइल मोटर साइकिल को हरी झण्डी दिखादे हुए रवाना किया गया है । दोनो सचल दस्तों पर चार ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात होंगे जो कैमरा आदि से लैस होगें । शहर में जिनके भी द्वारा अतिक्रमण जैसी समस्या उत्पन्न की जायेगी उन्हे प्रथम बार नोटिस देते हुए अतिक्रमण हटाने हेतु कहा जायेगा ऐसा न करने की स्थिति में दूसरी बार उनका चालान किया जायेगा व सम्बन्धित धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किया जायेगा । ये दोनो सचल दस्ते सुबह 10 बजे से सायं 06.00 बजे तक पूरे शहर में भ्रमणशील रहेगें । शहर में अनावश्यक रूप से खड़े किये गये वाहनों का भी ई-चालान करेगे । उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा, क्षेत्राधिकारी नगर अरूण कुमार सिंह, TSI बलिया व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे ।


No comments