Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हो रही थी युवती की सगाई, प्रेमी ने कुछ किया ऐसा कि मच गया हंगामा

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया: बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर में एक मन्दिर में सोमवार को एक युवती की शादी की बातचीत के बीच हो रही थी। इस दौरान युवती का प्रेमी पहुँचकर प्रेम सम्बंध होने का चिल्ला चिल्ला कर कहने लगा कि युवती के साथ वह प्रेम करता है। जिसके बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा।बताया गया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र की एक गांव की एक युवती की शादी तय करने के लिए शंकरपुर स्थित एक मन्दिर पंहुच गए। लड़का व लडक़ी पक्ष के लोग आपस मे बातचीत कर रहे थे। इस दौरान युवती के गांव के रहने वाले एक प्रेमी ने पंहुच गया और युवती का हाथ पकड़कर घसीटने लगा। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी। जिसपर प्रेमिका अपने प्रेमी को पकड़कर लोगो से बचाने की गुहार लगाने लगी। साथ ही प्रेमिका कहने लगी कि प्रेमी के साथ जीने मरने की कसम खाई है। इतना सुनते ही लड़का पक्ष को लोग खिसक निकले। कुछ ही देर में प्रेमिका के घर वाले मन्दिर पर पहुच गए। जिसके बाद प्रेमी व प्रेमिका के घर वालो के बीच काफी देर तक पंचायत हुई। जिसके बाद प्रेमिका पक्ष के साथ ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी की शादी मन्दिर में करा दी। किसी ने इसी बीच पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को थाना लेकर चली गई। इस संबंध में  उपनिरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप ने बताया कि दोनों पक्षो के लोग आपस में विचार विमर्श कर रहे है। दोनों लोगो के सहमति के अनुसार किया जाएगा।

No comments