होली जलेगी और मनेगी शब-ए-बारात, सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
रतसर (बलिया) होली शब ए बारात सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में बुद्धवार की शाम क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के सम्भ्रांत लोगों के साथ शान्ति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने भाईचारे के साथ सामंजस्य बनाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोरोना को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी की गई दिशा निर्देश के तहत परंपरा के अनुसार त्योहारों को मनाने की अपील की। कहा कि होलिका दहन स्थल पर व पर्व पर गांवों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले व अशांति फैलाने वाले उपद्रवी तत्त्वों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें चिन्हित कर उन पर सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी।कहा कि किसी भी विवाद की सूचना तत्काल पुलिस को दें।साथ ही साथ उन्होंने असलहों को थाने में जमा करने के लिए भी कहा।बैठक के दौरान दोनों त्योहार पर गांवों में आने वाली समस्या को दूर करने हेतु बिंदुवार चर्चा भी की गई। चौकी प्रभारी रामअवध ने कहा कि पंचायती चुनाव व त्योहारों में अगर किसी भी प्रकार का शरारती तत्वों द्वारा किसी को परेशान करते या उपद्रव मचाते नजर आएंगे तो प्रशासन उनके साथ सख्ती से पेश आएगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान नईम अख्तर, मनोज सिंह, हरिहर गोंड, राजेश पाण्डेय,उपेन्द्र पाण्डेय खुटूर, कन्हैया पाण्डेय, मु० शाहिद, मु० इस्माईल, युगुल किशोर, ब्रजेश राय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments