Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

40 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

 


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत गंगा पांडेय के टोला से नवकागांव जाने वाले संपर्क मार्ग पर मंदिर तिराहा के पास बृहस्पतिवार को दिन में 40 लीटर शराब के एक व्यक्ति गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया है । 

एस एच ओ यादवेन्द्र बताया कि पुलिस गश्त पर निकले एस आई वी पी पांडेय ने 2 जरकिन में 40 लीटर शराब के साथ जा रहे एक व्यक्ति को हमराह कांस्टेबल विजय यादव, जितेन्द्र यादव के सहयोग से पकड़ लिया । पूछताछ किये जाने पर उसने अपना नाम टेंगर उर्फ करण पासवान निवासी गांव शंकरपुर टकरसन थाना बांसडीह रोड बताया ।

--------

पुनीत केशरी

No comments