Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अर्दली कोरोना पॉजिटिव, तहसील 24 घंटे के लिए बन्द



बेल्थरारोड, बलिया। बेल्थरारोड तहसील में एसडीएम के अर्दली के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद तहसील को 24 घंटे के लिए बन्द कर दिया गया है तथा तहसील भवन व परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा है। कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से तहसील कर्मियों में दहशत फैल गई।

                 जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी के अर्दली राजकुमार का कोरोना का आरटीपीसीआर जांच दो अप्रैल को हुआ था।आठ अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में अर्दली की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। अर्दली की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी फैलते ही तहसील कर्मियों एवं वकीलों में दहशत फैल गया। उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव ने अर्दली की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही तहसील को 24 घंटे के लिए बन्द कर दिया तथा भवन व परिसर को दो बार सेनेटाइज करने का निर्देश दिया। एसडीएम के मुताबिक तहसील 9 अप्रैल को 12 बजे खुलेगा और कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा। कोरोना सीयर ब्लॉक में भी अपना पैर तेजी से पसार रहा है। अब तक इस ब्लॉक क्षेत्र में 36 पॉजिटिव केस मिले है। कोरोना के फैलते प्रभाव से शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में दहशत है तथा लोग सावधानी बरत रहे है।


                                       

संतोष द्विवेदी

No comments