Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम के निर्देश पर पुलिस व नपं कर्मचारियों ने डिवाइडर पर लगे झंडे को उतरवाया



बेल्थरारोड, बलिया । जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह के कडे निर्देश पर एक्शन में आई नगरा पुलिस व नगर पंचायत कर्मियों ने डिवाइडर पर लगे सैकडो बसपा के झंडे को उतरवा दिया। मंगलवार को प्रातः काल से ही भगमलपुर के युवकों ने नगरा सिकंदरपुर मार्ग पर बने डिवाइडर में क्रम से बसपा का झंडा लगाना शुरु कर दिया। अधिकांश झंडे रात में ही लगा दिए गए थे। इसकी सूचना किसी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दे दी। इसके बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को जिलाधिकारी ने तत्काल झंडो को हटवाने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस के साथ नपं के कर्मचारियों ने पंचायत चुनाव की आचार संहिता का हवाला देकर सभी झंडो को हटवा कर कार्यालय में जमा करा दिया। इस दौरान मौके से तीन युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले आई । इससे पहले भी शारदीय नवरात्र में भी ध्वज लगाने को लेकर हियुवा के कार्यकर्ता व अनुसूचित जाति के युवक आमने सामने हो गए थे। उस समय भी पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को संभाला था। इसके बाद दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्यवाई भी हुई थी। अनुसूचित युवकों का कहना था कि वे आंबेडकर जयंती के लिए झंडा लगा रहे थे।


                                     

संतोष द्विवेदी

No comments