Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेस्टोरेन्ट की आड़ में देशी (नूरी) शराब बेचने वाला गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता । 

             उल्लेखनीय है कि थाना उभांव के हे0कां0 दिनेश चन्द्र कौशिक, हे0कां0 परमेन्द्र राय तथा  कां0 रामजनम गुप्ता द्वारा  मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त राहुल यादव उर्फ मुलायम पुत्र अनिल यादव सा0 सेमराजपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ हाल मुकाम ग्राम मझवलिया थाना उभांव जनपद बलिया को निर्माणाधीन भारत पेट्रोल पम्प के सामने स्थित कान्हा रेस्टोरेन्ट से गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिन्दा तथा 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर तथा 21 शीशी देशी (नूरी) शराब बरामद किया गया । 

मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन भारत पेट्रोल पम्प के सामने स्थित कान्हा रेस्टोरेन्ट  पर अवैध शराब बेची जा रही है इस सूचना पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए SHO उभांव ज्ञानेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में उभांव पुलिस द्वारा  कान्हा रेस्टोरेन्ट पर दबिस देकर रेस्टोरेन्ट के मालिक  राहुल यादव उपरोक्त को तमंचा/कारतूस व 21 शीशी देशी नूरी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना उभांव पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है । 


No comments