Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ये मिलना भी कोई मिलना है, आए और चल दिए...

 


बेल्थरारोड, बलिया। ये मिलना भी कोई मिलना है, आए और चल दिए..... किसी फिल्म का यह मशहूर गीत गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने आए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर सटीक बैठ रहा है। मंत्री जी विपणन गोदाम का निरीक्षण करने आए और पांच मिनट में ही निरीक्षण की कोरम पूर्ति कर गंतव्य को चले गए। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को विपणन गोदाम स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किये। इस दौरान मंत्री ने किसानों से खरीदे गए गेहूं की बोरियों का तौल भी कराया।

       नगरा बाजार स्थित विपणन केंद्र पर गेहूं खरीद की बारिश के बीच निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री सबसे पहले विपणन कार्यालय में पहुंच कर विपणन निरीक्षक दानिश खान से गेहूं खरीद की जानकारी ली।विपणन निरीक्षक ने बताया कि किसानों से 17000 कुंतल की खरीदारी की गई है । इसके बाद गोदाम में जाकर किसानों से खरीदे गए गेहूं की बोरियों की तौल कराया। तौल में गेहूं की बोरी का वजन 50 किलो 800 ग्राम हुआ।मजदूरों ने  बताया कि नमी के वजह से वजन बढ़ गया है।कृषि मंत्री पांच मिनट में ही निरीक्षण कर वापस चले गए। इस दौरान तमाम भाजपा कार्यकर्ता कृषि मंत्री को घेरे रहे, जिस कारण उनसे मिलने के लिए घंटो इंतजार करने वाले किसान नहीं मिल सकें। मंत्री के आने की जानकारी पर अपनी बातो को उनके सामने रखने की मंशा लिए विपणन गोदाम पर पहुंचे किसान मंत्री के न मिलने से क्षुब्ध होकर घर चले गए।निरीक्षण के दौरान सांसद रविन्द्र कुशवाहा, विधायक धनंजय कन्नौजियाऔर  संजय यादव के अलावे एसडीएम रसडा प्रभु दयाल, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

                                     

संतोष द्विवेदी

No comments