Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस मतगणना केंद्र पर प्रमाणपत्र को लेकर हुआ बवाल पुलिस ने जमकर भांजी लाठी



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया : जिला पंचायत सदस्य के वार्ड 4, 5 व 6 के प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं द्वारा सोमवार को आरओ अमृत लाल ने प्रमाणपत्र निर्गत किये जाने के लिए हुई गर्गागर्म बहस मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रशांत कुमार नायक व सीओ आर के तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने भांजी जमकर लाठियां कई लोग हुए चोटिल।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 4, 5, 6 के जो लोग चुनाव जीत चुके है उनके समर्थक आरओ प्रमाणपत्र देने को कहा आरओ ने कहा कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर की बात है यह बलिया से होगा तब जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने कहा कि किसको कितना मत मिला है यही लिखकर प्रमाणित कर के दे दीजिए। आरओ ने कहा की यह भी मैं नही कर सकता । निर्वाचित सदस्यों के समर्थकों ने आशंका जताई कि उनके पास कोई प्रमाण नहीं रहेगा तो बलिया में राजनैतिक दबाव में उनका रिजल्ट बदला भी जा सकता है। इसी बात को लेकर आरओ के साथ गर्मा गरम बहस व होहल्ला होने लगा तबतक एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंच गए और उनके निर्देश पुलिस ने जमकर लाठिया भारी और वहाँ पर भगदड़ की स्थिति हो गई। पुलिस ने प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओ सहित सबको बाहर खदेड़ दिया। वही जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 5 के प्रत्याशी ने आरओ पर चार सौ मत नही गिने जाने का आरोप लगाया। किन्तु एसडीएम व सीओ ने सभी की शिकायतें अनसुनी कर दी।

No comments