Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुरलीछपरा की पंचायत चुनाव की सूची, और हारे हुए प्रत्याशी को विजई घोषित कर दिया

 



बैरिया (बलिया) लगभग 30 घंटे के मतगणना के बाद 25 ग्राम पंचायतों, तीन जिला पंचायत सदस्य व 73 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का गणना समाप्त हो गया ग्राम पंचायत सोनबरसा में प्रिया देवी पत्नी अजय यादव ,दलन छपरा उषा देवी पत्नी दशरथ शाह ,बहुआरा में सुनीता सिंह पत्नी स्वर्गीय सुमेर सिंह चांददीयर में विनोद याद इब्राहिमाबाद ऊपरवार में फूलमती देवी पत्नी रामभरोसा सिंह ,श्रीपति पुर में प्रियंका सिंह पत्नी पीयूष सिंह, शिवपुर कपूर दियर शीला देवी पत्नी बृजेश बिंद, कोड़रहा ऊपरवार अंबुज कुमार सिंह, शिवपुर उर्फ करण छपरा में सोनिका देवी पत्नी हरि प्रकाश सिंह, भोजापुर में शिवजी राम, हृदयपुर में मुन्नी देवी पत्नी श्री कृष्ण पाठक, खवासपुर में वीरेंद्र यादव ,दलकी में भरत शाह, इब्राहिमाबाद नवबरार रामनरेश, सूर्यभानपुर में अक्षयबर नाथ ,मुरली छपरा में गुलशन देवी, कोड़र नवरार में अशोक कुमार ,सोनेकीभाट में सावित्री देवी ,रामपुर कोड़रहा सुभाष यादव ,सुकरौली में सरोज ,मुरारपट्टी में मुन्ना राम ,रामपुर में सुशीला देवी ,लक्ष्मीपुर में चुनमुन कुमार आराजी माफी बाल गोविंद उपाध्याय शिवपुर विजय बहादुर सिंह व वाजिदपुर में मीरा देवी निर्वाचित घोषित हुई है उक्त जानकारी आरओ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने दी।


बैरिया( बलिया )त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासखंड मुरली छपरा के 25 पंचायतों में से 3 ग्राम प्रधान ने पुनः जीत हासिल की है जिसमें ग्राम प्रधान बहुआरा के सुनीता सिंह लक्ष्मीपुर के प्रधान चुनमुन कुमार रामपुर कोड़रहा के सुभाष यादव रामपुर कोड़रहा पंचायत के इससे पूर्व सुभाष यादव की पत्नी प्रधान थी।



बैरिया (बलिया) और हारे हुए प्रत्याशी को विजई घोषित कर दिया अपनी डिटेल सीट में एआरओ ने तब संबंधित प्रत्याशी ने आरो दीपक कुमार श्रीवास्तव से किया शिकायत  आरो के निर्देश पर संशोधित कर विजय प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बहुआरा का क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 39 का मतगणना टेबल नंबर 5,6 पर चल रहा था घटना के समय जिस बूथ में क्षेत्र पंचायत सदस्य पम्मी देवी को 165 मत मिला था उसका डिटेल शीट भरते समय शून्य भर दिया गया था और हारे हुए प्रत्याशी को सीट में विजई घोषित कर दिया गया था जब विजई प्रत्याशी अपना सर्टिफिकेट लेने आया तो डिटेल फार्म देख कर भौचक हर गया अपना शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एआरओ को बुलाकर लाया आरो के निर्देश पर प्रपत्र मिलान किया गया तो सही पाया गया और विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।




वी चौबे

1 comment:

  1. सम्मानित जनता द्वारा निर्वाचित सभी प्रत्याशियों को हमारी तरफ से शुभकामनाएँ एवं विपक्ष के लिए निर्वाचित प्रत्याशियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ । सब लोग आपसी वैर-विरोध का त्याग कर गले मिलें और जनता के विकास की लड़ाई एक साथ खड़े होकर लड़ें क्यों कि जनसेवा के लिए पद या कुर्सी जरूरी नहीं, पीढा पर बैठकर तो बियाह हो जाता है तो जनता की सेवा क्यों नहीं की जा सकती है?

    ReplyDelete