Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जेल में रहते हुए गड़वार ब्लाक के अराजीमुत्तवक्खी पुर गांव के प्रधान बने अंजनी कुमार, आरओ ने दिया छोटे भाई को प्रमाणपत्र

 





रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के अराजी मुत्तवक्खीपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान का चुनाव अंजनी कुमार ने जेल में रहकर अपने प्रतिद्वन्दी निवर्तमान प्रधान वीरेन्द्र चौहान को 150  मतों से पराजित कर जीत हासिल की।बताते चलें कि अंजनी कुमार गत 20 अप्रैल को नामांकन दाखिल करके अपने गांव लौटे जहां पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर निवर्तमान प्रधान वीरेन्द्र चौहान से मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तभी से जेल में है।इनकी अनुपस्थिति में परिवारीजनों ने इनका चुनाव का प्रचार किया।रविवार को आए चुनाव परिणाम में इन्होंने 531मत प्राप्त कर विजय श्री का डंका बजाया। वहीं प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र चौहान ने 381 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।इनके जीत का प्रमाण पत्र इनके छोटे भाई संजय कुमार को आरओ द्वारा प्रदान किया गया। प्रमाणपत्र लेकर गांव आए संजय कुमार ने बताया कि जेल में रहते हुए हमारे भाई पर गांव की जनता ने भरोसा जताकर विजयी बनाया है उसके लिए मै धन्यवाद देता हूं साथ ही पूरे गांव की जनता को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास करूंगा।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments