Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लाख का स्प्रिट,शराब बनाने की सामग्री व उपकरण सहित चार गिरफ्तार


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में अवैध रुप से अपमिश्रित शराब बनाने वाले गिरोह/अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान में थाना कोतवाली बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा मय पुलिस टीम के अमृतपाली में सरकारी बीयर की दुकान के पीछे हाते से 14 ड्रम में 2800 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया तथा सहरसपाली स्थित मकान से 06 ड्रम में कुल 1200 लीटर स्प्रिट, 51 पेटी निर्मित अपमिश्रित शराब, 56 पेटी होम्योपैथिक केमिकल, 120 लीटर लाल केमिकल, 06 जार में व अपमिश्रित शराब बनाने का उपकरण , प्लास्टिक की खाली शीशी, शीशी पर लगाने वाला 02 बंडल रैपर, एक पैकेट ढक्कन बरामद हुआ तथा मौके से कुल 04 नफर अभियुक्त 1. मनोज चौरसिया पुत्र इन्द्रदेव निवासी अमृतपाली थाना कोतवाली बलिया 2. दीपक पासी पुत्र बालाजी पासी निवासी जलालपुर कृष्णा टाकिज थाना कोतवाली बलिया  3. आदित्य कुमार गौड़ पुत्र राम अवध निवासी ग्राम मिड्ढा अमवा थाना सुखपुरा बलिया 4. सतीश कुमार वर्मा पुत्र रवीन्द्र प्रसाद वर्मा निवासी आर्य समाज रोड थाना कोतवाली बलिया  को गिरफ्तार किया गया । 

           पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा पुलिस टीम को 10,000/- रु0 का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा किया गया है ।

पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0स0- 242/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 420/467/468/471/272/273 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।


No comments