Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समिति के क्रय केन्द्र पर गेहूं खरीद की सूचना पर धमके किसान फोर्स के कार्यकर्ता, बिचौलिये से गेहूं खरीद का लगाया आरोप

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय साधन सहकारी समिति के गेहूं क्रय केंद्र पर शुक्रवार की सुबह गेहूं तौल की सूचना प्राप्त होने पर  विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर गेहूं क्रय के लिए धरना दे रहे किसान फोर्स के कार्यकर्ता  मौके पर पहुंच गये और तौल का विरोध करते हुए इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही एसडीएम और तहसीलदार को दी। किसानों का आरोप था कि समिति पर किसानों के गेहूं की खरीद 15 जून को ही बंद कर दिया गया था तो फिर यह किसका गेहूं तौल हो रहा है।समिति के सचिव द्वारा यह कहने पर की यह किसान का ही गेंहू है और पहले से खरीदा गया है इस गेहूं का पैसा भी संबंधित किसान के खाते में भेंज दिया गया है। लेकिन मौके पर जुटे किसान सचिव की बात मानने को तैयार नही हुए और तौल हो रहे गेहूं को बिचौलिए का गेहूं बताकर देर तक नोंक झोंक करते रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस संबंधित किसान को अपने साथ लेकर चली गयी। पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।देर शाम तक मामले में कोई कार्यवाई नही हुई थी ।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments