Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोद लिए सीएचसी का विधायक सीएमओ संग किए निरीक्षण, किया पौधरोपण

 


बेल्थरारोड, बलिया। बेल्थरारोड विधायक ने गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को  निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान डाक्टर की तैनाती, बेड, आक्सीजन कांसट्रेटर,बाउंड्री एवं नगरा बाजार में अवैध पैथालॉजी तथा अस्पतालो की भरमार की बात उठी। सीएमओ ने तत्काल एक चिकित्सक की तैनाती के साथ बेड,वायरिंग आदि का आश्वासन दिया। निरीक्षण के अंत में विधायक एवं सीएमओ ने अस्पताल परिसर में फलदार पौधे का रोपण किया।

            सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा को बेल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया ने सरकार के मंशा के अनुरूप गोद लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो डाक्टरों के इस्तीफे के बाद मरीजों का यहां आना बन्द हो गया। जिससे इस अस्पताल पर दिन में रहने वाली चहल पहल ठप होने से अस्पताल परिसर वीरान हो गया है। गोद लेने के बाद विधायक ने सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ नगरा के साथ निरीक्षण किए। सीएचसी 30 बेड का बताया जाता है। बेड उपलब्ध नहीं है। वहीं अस्पताल की वायरिंग अराजक तत्वों ने तहस नहस कर दिया है। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सीएमओ से चिकित्सक की तैनाती की मांग की। सीएमओ ने डाक्टर की कमी का हवाला देते हुए एक डाक्टर की तैनाती व तत्काल वायरिंग कराने का आश्वासन दिया। कहे कि बेड के लिए उपर लिखा गया है, जल्द ही आ जाएगा। विधायक ने अपने निधि से पांचआक्सीजन कांसट्रेटर, अस्पताल की चहारदीवारी एवं आरओ प्लांट लगाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक एवं सीएमओ ने अस्पताल के वैक्सीनेशन केंद्र का भी निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर नगरा बाजार में अवैध अस्पताल व पैथालॉजी का मामला भी उठा। जिसपर सीएमओ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। निरीक्षण के बाद विधायक एवं सीएमओ ने फलदार पौधे का रोपण किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ टीएन यादव, बीडीओ प्रवीणजीत, फार्मासिस्ट गुलाब, शशि प्रकाश तिवारी, प्रेम प्रकाश यादव बहुगुणा आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी

No comments